सुबह से ही बेथलेहम की गलियों में विदेशी तीर्थ यात्री कारों में घूमते दिखे। वहीं, छोटे-छोटे समूह मध्यरात्रि उत्सव के लिए मैंगर स्क्वेयर के बाहर जुटे। मैंगर स्क्वेयर में फादर क्रिसमस की वेशभूषा में एक व्यक्ति हाथों में मिठाई लिए और बैगपाइप बजाते हुए लोगों का स्वागत कर रहा था। फलस्तीन के झंडे के रंगों और चांदी के खिलौनों से सजे विशाल क्रिसमस ट्री के पास फलस्तीनी स्काउट का मार्च हुआ।
जुलाई-अगस्त में इजरायल से हुई लड़ाई में करीब 2200 लोगों की मौत के कारण इस बार फलस्तीनी क्षेत्र में भी क्रिसमस को लेकर पहले जैसा जश्न नहीं है। पोप फ्रांसिस ने भी मध्य-पूर्व के ईसाइयों को लिखे एक पत्र में कहा है, 'आप में से कई के लिए क्रिसमस पर भजन संगीत आंसू और आह साथ लिए होगा।
No comments:
Post a Comment