Saturday, December 20, 2014

स्कूली सुरक्षा भगवान भरोसे

 संगरूर 20 dec. पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों पर कातिलाना हमले के चलते भारत में भी खूफिया एजैंसियों ने इस प्रकार के हमले की आशंका प्रकट की थी। गृह मंत्रालय की ओर से भी राज्य सरकारों को राज्यों में हाई अलर्ट करने के साथ संवेदशील स्थानों स्कूलों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा के प्रबंध करने के लिए कहा गया था। पंजाब की सीमा पाकिस्तान से जुड़ी है। मुंबई हमला कांड के मास्टर माइंड हाफिज सैयद ने भारत पर हमले करने धमकी दी है, इसलिए पंजाब में हमले का अधिक खतरा है। इस कारण सुरक्षा प्रबंध और भी जरूरी हैं। गृह विभाग की ओर से यह भी निर्देश दिए गए थे कि स्कूल लगते ही स्कूलों के मुख्य गेट बंद होने चाहिएं। वहां सुरक्षा कर्मचारी तैनात होने चाहिएं, जिससे कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूल में प्रवेश न कर सके। इस संबंधी जब विभिन्न स्कूलों व संवेदनशील स्थानों का दौरा किया तो वहां सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं थे। स्कूलों के गेट भी खुले पड़े थे। पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए हुए थे। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की सुरक्षा रमभरोसे चल रही थी। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले पर कोई मैटल डिटैक्टर नहीं था।

No comments:

Post a Comment