Friday, December 26, 2014

PK- पर लगे रोक

जालंधर-
देशभर के सिनेमाघरों में चल रही फिल्म पीके के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग को लेकर वीरवार को कई हिंदू संगठनों ने पुलिस कमिश्नर को मांगपत्र दिया। इस दौरान हिन्द क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा ने कहा कि पीके फिल्म में कई ऐसे संवाद शामिल किए हैं, जिससे हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म की प्रस्तुतिकरण में भी धर्म पर कई फब्तियां कसी गई हैं। इसके चलते उक्त फिल्म के प्रसारण पर देश भर में रोक लगाई जानी चाहिए। इसी तरह विश्व हिंदू परिषद से रमन शर्मा, हरिद्वारी लाल व बजरंग दल से राकेश सोनिक ने कहा कि पीके फिल्म में कई आपत्तिजनक संवाद शामिल किए गए हैं। इसे जल्द से जल्द रोकना चाहिए। इस पर पुलिस कमिश्नर ने सभी संगठनों को शुक्रवार को अपने आफिस में बुलाकर सुनवाई का यकीन दिलाया। इस मौके पर उनके साथ रुद्र सेना से मोहित शर्मा, गगन शर्मा व अन्य मौजूद थे।

अक्षय कुमार-बलात्‍कारियों को नपुंसक बना देना चाहिए

मुंबई- हाल ही में दिल्ली में कैब ड्राइवर द्वारा एक लड़की के साथ रेप की घटना के बाद सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारे भी गुस्से में हैं। अक्षय कुमार ने तो यह तक कह दिया कि बलात्कारियों को नपुंसक बना देना चाहिए।
 इंटरव्यू में अक्षय से पूछा गया कि दो साल की बेटी के पिता होने के नाते वो इन घटनाओं के बारे में सुनने के बाद कैसा महसूस करते हैं? इस पर अभिनेता ने कहा, 'इससे मुझे रोज डर लगता है। मुझे लगता था कि पहले मैं अपनी बेटी को लेकर प्रोटेक्टिव था लेकिन उसकी सुरक्षा और खुशियों को लेकर हमेशा डर बना रहता है। मैं जानता हूं कि एक पिता होने के नाते उसकी देखभाल करना मेरा कर्तव्य है, लेकिन मैं चाहता हूं कि देश की सरकार भी उसकी रक्षा करे। सड़कों को सुरक्षित करना उनका काम है। हम टैक्स इसलिए भरते हैं ताकि बिना किसी डर के अपने घर से बाहर निकल सकें।'
अक्षय से पूछा गया कि इस समस्या का समाधान क्या है तो उन्होंने कहा, 'इस तरह के अपराध करने वालों की जिंदगी बर्बाद करने के बारे में हमें दोबारा नहीं सोचना चाहिए। रेप करने वाले हर आदमी को तत्कालीन सजा के तौर पर नपुंसक बना देना चाहिए। रेपिस्ट एक बार नहीं, बार-बार अपराध करते हैं और मुझे नहीं लगता कि जेल में ज्यादा से ज्यादा सजा भी उन्हें इस तरह के अपराध करने से नहीं रोक सकती।

इतना डर गईं सनी लियोन

मुंबई- सनी लियोन आजकल बॉबी खान की फिल्म 'लीला' की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में उनके को-स्टार मोहित अहलावत ने सेट पर इतना हंगामा किया जिससे सनी बेहद डर गईं और शूट करने से इंकार कर दिया।
सुनने में आ रहा है कि मोहित ने एक व्यक्ति को सनी से बात करते देखा और वो उसके बात करने के तरीके से इतना नाराज हो गए कि उस शख्स को थप्पड़ जड़ दिया।
 यूनिट के एक सूत्र ने बताया कि मोहित का रवैया देखकर एक्ट्रेस बेहद डर गई। उन्होंने कहा कि उनके पति डेनियल वेबर को सेट पर बुलाया जाए, उसके बाद ही वो शूटिंग करेंगी।
एक क्रू मेंबर ने कहा, 'मोहित ने जो किया, सनी उससे बेहद डर गई। यहां तक कि उन्होंने सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित होने तक अपनी वैनिटी वैन से बाहर जाने से भी इंकार कर दिया।
 मोहित ने भी निर्माताओं को बता दिया था कि सनी तब तक शूटिंग नहीं करेंगी, जब तक उनके पति सेट पर नहीं आ जाते।'
सनी से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। फिल्म निर्माता बॉबी खान के भाई और कोरियोग्राफर अहमद खान ने इन खबरों से इंकार करते हुए कहा, 'मोहित एक सीरियस एक्टर हैं और वो किसी से ज्यादा बात नहीं करते। सेट पर किसी ने किसी को थप्पड़ नहीं मारा।'

PK आडवाणी को पसंद आई

नई दिल्ली- भले ही हिंदू संगठन आमिर खान पर फिल्म 'पीके' के जरिये धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा रहे हों, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को यह बहुत पसंद आई है। उन्होंने 'पीके' की तारीफ करते हुए इसे शानदार व साहसपूर्ण फिल्म करार दिया।
फिल्मों में खासी दिलचस्पी रखने वाले आडवाणी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पीके के रूप में एक अद्भुत व साहसिक फिल्म के निर्माण के लिए राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा को दिल से बधाई देता हूं।
आडवाणी के अनुसार, भारत जैसे बहुरंगी विविधता व समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाले देश में पैदा होने पर हमें गर्व है। सभी देशभक्तों को यह सुनिश्चत करना होगा कि जाति, समुदाय, भाषा व क्षेत्र के आधार पर देश की अखंडता कमजोर न पड़ने पाए।
आमिर ने फिल्म 'पीके' में एक एलियन का अभिनय किया है। फिल्म के माध्यम से आमिर ने धर्म के तथाकथित ठेकेदारों पर तगड़ा कटाक्ष किया है। शायद यही वजह है कि कुछ हिंदू संगठन उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। गुजरात व हैदराबाद में फिल्म का प्रदर्शन रोकने के लिए मामला भी दर्ज कराया गया है। पंजाब में भी फिल्म का खासा विरोध हो रहा है।

42 की मौत बर्फीली हवा और कोहरे से

नई दिल्ली-- उत्तर भारत के सभी राज्यों में हाड़कंपाऊ ठंड जोरों पर है। घना कोहरा परेशानी का कारण बना हुआ है। बृहस्पतिवार को राजधानी समेत सौ से अधिक ट्रेनों के आवागमन पर प्रभाव पड़ा तो आठ उड़ानों में भी विलंब हुआ। अत्यधिक ठंड और धुंधजनित हादसे की वजह से 42 लोगों की जान चली गई। पहाड़ी राज्यों में अनेक जगहों पर पारा शून्य से नीचे जाने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। डल झील और अनेक जलस्त्रोत जम चुके हैं। भीषण सर्दी के अगले एक हफ्ते तक यूं ही बने रहने के आसार हैं।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अन्य दिनों की तुलना में बेहतर धूप निकली जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। पूरे प्रदेश में ठंड से 35 लोगों के मरने की सूचना है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पंजाब और हरियाणा में सर्द हवाओं ने दिक्कतें बढ़ा दी। पंजाब में कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। अमृतसर में पारा 3.2 डिग्री तो हरियाणा के नारनौल में 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा। हरियाणा में एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हुई। राजस्थान में कोहरे से सड़क यातायात पर बेहद असर पड़ा। झारखंड में गिरिडीह जिला सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
उत्तराखंड में हाल में बर्फ से लकदक हुई चोटियों पर जमा बर्फ की चादर अब धूप निखरने से पिघलने लगी है। इसी के साथ वहां से ठंडक लेकर आ रही बर्फीली बयार सूबेभर को हलकान करने लगी है। सर्द हवा के डेरा डालने से धूप की गर्माहट भी ज्यादा महसूस नहीं हो रही। चमोली के 550 गांवों में अब भी बर्फबारी के बाद क्षतिग्रस्त हुई बिजली की लाइनों के कारण अंधेरा छाया हुआ है। हिमाचल प्रदेश में भारी संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने क्रिसमस की छुट्टी का लुत्फ उठाया।-

एयर इंडिया का विमान सात की बजाय 60 घंटे में दिल्ली पहुंचा

 मुंबई- कोहरे की मार से सिर्फ रेल यात्री ही पीड़ित नहीं हैं, हवाई यात्रा करने वालों को भी परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है। मिलान से सीधे दिल्ली पहुंचने वाला एयर इंडिया का विमान सात घंटे की बजाय 60 घंटे से ज्यादा समय के बाद गंतव्य तक पहुंचा। इस विमान में 259 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, मिलान से रोम होते हुए दिल्ली पहुंचने वाले एयर इंडिया के विमान को 22 दिसंबर को उड़ान भरना था, लेकिन उसे रद कर दिया गया। उड़ान संख्या एआइ-122 के साथ विमान ने 23 दिसंबर को मिलान से उड़ान भरी। यात्री  ने बताया कि खराब मौसम की वजह से यात्रा में एक दिन की देरी हो चुकी थी।
ऐसे में अधिकारियों ने बताया कि अब यह विमान रोम में लैंड नहीं करेगा, सीधे दिल्ली के लिए जाएगा। मिलान में ट्रांसपोर्टेशन डिजाइन की पढ़ाई करने वाले एक अन्य यात्री नितेश वर्मा के मुताबिक रोम न जाने की वजह से दिल्ली की दूरी सात घंटे में तय  होनी थी। बहरहाल, विमान ने भारतीय समय के अनुसार 23 दिसंबर को आधी रात के बाद 12.30 बजे उड़ान भरा।
वर्मा ने बताया कि जब वह तकरीबन दिल्ली पहुंच चुके थे तब उन्हें जानकारी दी गई कि कोहरे की वजह से विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर लैंड नहीं कर सकेगा, लिहाजा उसे मुंबई लाया जा रहा है। 24 दिसंबर को यात्रियों को बताया कि विमान देर शाम आठ बजे उड़ान भरेगा। हालांकि, विमान को तकरीबन साढ़े नौ बजे रात को रवाना किया गया।
इस बार भी दिल्ली के करीब आने के बाद बताया गया कि विमान को यहां लैंड नहीं कराया जा सकता। यात्रियों को फिर से आधी रात के बाद तकरीबन एक बजे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर लाया गया। आखिरकार एयर इंडिया के इस विमान को गुरुवार 25 दिसंबर को सुबह 11.10 बजे रवाना किया गया, जो दोपहर बाद तकरीबन डेढ़ बजे दिल्ली पहुंचा।

संजय दत्त को बार-बार मिल रही छुट्टी की जांच के आदेश

मुंबई- महाराष्ट्र के गृह विभाग ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त को जेल से बार-बार मिल रही छुट्टी की जांच के आदेश दिए हैं। संजय दत्त को मंगलवार को ही 14 दिन के लिए सजा से छुट्टी मिली थी।
1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट से जुडे़ एक मामले में संजय दत्त मुंबई की येरवडा जेल में बंद हैं। गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के आरोप में उन्हें 5 साल की सजा हुई थी। संजय दत्त पिछले डेढ़ साल से जेल में बंद हैं।
कब कब मिली छुट्टी
पिछले साल अक्टूबर में और फिर दिसंबर में। बुधवार को फिर उन्हें 14 दिन की छुट्टी मिल गई है। वे मई 2013 से मई 2014 के बीच पैरोल या फरलो पर कुल 118 दिन जेल से बाहर रह चुके हैं। इसके पहले उन्होंने पत्नी मान्यता की बीमारी का हवाला देकर रियायत मांगी थी, जिसपर काफी विवाद हुआ था।
फरलो क्या नियम मुताबिक है?
महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री राम शिंदे ने संजय दत्त को बार-बार मिलने वाली इस राहत की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संजय को मिला फरलो क्या नियम के मुताबिक दिया गया था? क्या दूसरे कैदियों को पीछे रखकर संजय दत्त को फरलो देने में प्राथमिकता दी गई थी? बार-बार संजय दत्त को फरलो क्यों मिल रहा है? इन सब विषयों की जांच की जाए और पता लगाया जाए कि संजय दत्त को फरलो देने के वक्त नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया गया।